मुज़फ्फरनगर -आईपीएल सट्टा खेल रही महिला सहित तीन लोगों को आज गिरफ्तार किया गया है। जनपद मुज़फ्फरनगर के शहरी क्षेत्र में खेला जा रहा है आईपीएल सट्टा।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर थाना नई मंडी पुलिस व क्राईम ब्रांच की टीम ने कार्यवाही करते हुए एक महिला सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से सट्टा खेलने व खिलवाने के रूप में 5 मोबाईल व 12 सौ 80 रुपये बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों का कहना था कि मोबाईल द्वारा ही यह खेल खेला जाता था व लेन देन भी मोबाईल द्वारा ही होता था ।मुज़फ्फरनगर के थाना नई मण्डी क्षेत्र का मामला है ।
पकड़े गए सभी आरोपियों की जानकारी देते हुए एस पी सिटी ओमबीर सिंह ने बताया की पिछले कई दिनों से इस मामले की जानकारी पुलिस को मिल रही थी जिसके सम्बन्ध में क्राईम ब्रांच व् थाना नई मंडी पुलिस लगी हुई थी जिन्हें बीती रात यह उपलभ्दि हासिल हुई है आगे भी जानकारी मिलने पर इसी तरह की कार्यवाही की जायेगी ।
पकड़े गए सटोरियों में शहजादी पुत्री याईन निवासी गांव सुजड़ु थाना शहर कोतवाली , सचिन अहलावत पुत्र धर्मेन्द्र निवासी साऊथ सिविल लाईन , सचिन पुत्र विजय निवासी गौशाला मौहल्ला थाना शहर कोतवाली है ।
रिपोर्ट- भगत सिंह ,मुजफ्फरनगर