संविदाकर्मियों की हड़ताल से लाेगाें काे लगा बिजली का झटका, रात में कई मोहल्लों के फाल्ट नही हो सके ठीक

बरेली। बिजली विभाग के संविदा कर्मियों की हड़ताल अब उपभोक्ताओं को भारी पड़ रही है। दिन मे फाल्ट होने पर तो वेतनभोगी कर्मचारी फाल्ट ठीक कर रहे हैं लेकिन रात में फाल्ट होने पर कोई सुनने वाला नही है। मंगलवार देर रात कई मोहल्लों मे फाल्ट हुआ लेकिन संविदा कर्मियों की हड़ताल के चलते फाल्ट ठीक नहीं हुए। लोगों को रात अंधेरे में काटनी पड़ी। संविदा कर्मचारी मांगो को लेकर बीते पांच दिनों से कार्य बहिष्कार कर रहे हैं जिस कारण मंगलवार रात से बुधवार दोपहर तक शहर के सैकड़ों उपभोक्ताओं के घर की बिजली घंटों गुल रही। बुधवार की सुबह फाल्ट ठीक करने के बाद दोपहर तक बिजली व्यवस्था बहाल हो सकी। जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिले ही नही मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में हर जगह संविदाकर्मी हड़ताल पर है। इस वजह से रात में आने वाले फाल्ट उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गए है। मंगलवार रात कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर, खलील तिराहा, बिहारीपुर मेमरान, बिहारीपुर खत्रियान, बिहारीपुर क्षेत्र में कंडक्टर के समेत आधा दर्जन जगहों पर पास फाल्ट आने से रात करीब 11 बजे बिजली गुल हो गई। अधिकारियों ने बताया कि जिस समय बिजली कनेक्शन कटा था। उस दौरान फाल्ट ठीक करने के लिए पर्याप्त स्टाफ सब स्टेशन पर नही था। सुबह स्टाफ आने के बाद फाल्ट दुरुस्त करने में टीम जुटी। जिसके बाद बुधवार दोपहर करीब एक बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। बिजली संविदा कर्मचारियों ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह किसानों की तरह अपना आंदोलन जारी रखेंगे। लगातार विरोध प्रदर्शन की वजह से शहर में कभी भी अंधेरा छा सकता है। सोमवार को अधीक्षण अभियंता शहर विकास सिंघल से संविदा कर्मचारियों की वार्ता विफल रही। जिससे कर्मचारियों में रोष रहा। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा, संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले मध्यांचल उपाध्यक्ष मुकेश कुमार कठेरिया के नेतृत्व में कार्य बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन मुख्य अभियंता कार्यालय विद्युत वितरण मंडल बरेली पर जारी रहा। कर्मचारियों का कहना है कि बकाया वेतन, हटे हुए संविदा कर्मचारी, मृतक आश्रित कर्मचारियों को पुन: कार्य पर वापस लेना, दुर्घटना ग्रस्त, कोविड-19 के इलाज में हुए खर्च, अप्रैल 2019 से अब तक कर्मचारियों के यूनीफार्म की धनराशि, ईपीएफ में गबन रुपये, पहचान पत्र एवं सुरक्षा उपकरण आदि मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *