रेउसा मे कोबिड 19 हेल्प डेस्क का रेउसा सीएससी में हुआ उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कोबिड हेल्प डेस्क का पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्र कुमार मिश्र बापू ने फीता काटकर उदघाटन किया।
सीतापुर के रेउसा मे कोबिड 19 हेल्प डेस्क का रेउसा सीएससी में उद्घाटन हुआ। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कोबिड हेल्प डेस्क का फीता काटकर उद्घाटन पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंद्र कुमार मिश्र बापू के द्वारा हुआ जिसमें कोबिड से सम्बंधित सलाह व दवाईया पार्टी द्वारा नामित लोग देते रहेंगे तथा कोबिड टीका को ज्यादा से ज्यादा लगाया जा सके जिससे कोबिड की तीसरी लहर से बचा जा सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्र कुमार मिश्र बापू मंडल अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा मंडल महामंत्री शिव नारायण अवस्थी महिला मोर्चा की अध्यक्ष कंचन बाजपेई सीएससी अधीक्षक अनूप कुमार पांडे संदीप बाजपेई रिंकू यादव मंडल मीडिया प्रभारी राम किशोर अवस्थी व आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
– सीतापुर से राम किशोर अवस्थी