रोडवेज बस स्टैंड पर आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा एमएसटी काउंटर

बरेली। पुराना रोडवेज बस स्टैंड पर एमएसटी धारको को अब एमएसटी बनबाने व रिचार्ज कराने मे कोई असुविधा न हो जिसके लिए पुराने रोडवेज पर एक एमएसटी काउंटर खोला जायेगा, जिसमें सारी व्यवस्था आधुनिक होंगी। बरेली परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी का कहना है कि एमएसटी काउंटर में केविल लाइन खुले मे होने की वजह से अधिकांश बंदर काट जाते है, जिससे आये दिन नैटवर्किग चरमरा जाती है। जिस वजह से धारकों की एमएसटी रिचार्ज मे करने मे काफी असुविधा होती है। अभी दो सप्ताह पहले कम्प्यूटर खराब होने से एमएसटी धारकों को काफी परेशानी हुई थी। तीन दिन बाद जब कम्प्यूटर ठीक होकर काम शुरू हुआ, तो केविल को बन्दरों ने काट दिया। उन्होंने बताया कि अब एमएसटी काउंटर को जाने वाली केविल को लोहे के पाइप मे फिटिंग कराई जा रही है, जिसके बाद एमएसटी काउंटर प्रतिदिन सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक काम करेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना काल से यात्री ट्रेनों का संचालन कम होने व अनारक्षित डिब्बे न होने की वजह से रोडवेज एमएसटी धारकों की संख्या मेकाफी इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा एमएसटी धारक शाहजहांपुर व रामपुर, मिलक के है।वैसे तो अधिकांश एमएसटी धारक एमएसटी में छह माह का रिजार्च करा रहे है, उसमे उनको दस दिन की यात्रा का फायदा हो जाता है। एक माह की एमएसटी रिचार्ज कराने मे काफी नुकसान होता है। इसलिए अधिकांश एमएसटी धारक छह माह या उससे ऊपर की एमएसटी रिचार्ज कराते है। रोडवेज के आला अधिकारियों का कहना है कि अगले माह से एमएसटी धारक रोडवेज की साइट पर जाकर घर बैठे अपनी एमएसटी रिचार्ज कर सकेगे। जैसे मोवाइल को रिचार्ज करते है। यह सुविधा अगले माह से मिलनी शुरू हो जायेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *