बरेली। अब कुत्ता पालने वाले सतर्क हो जाएं, कुत्ते का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके साथ ही टीकाकरण व बंध्याकरण के बाद कुत्ते की जीओ टैगिंग भी कराने की भी तैयारी हो रही है ताकि कुत्ते के बारे में पूरा ब्योरा नगर निगम प्रशासन के पास उपलब्ध रहे। इसमें टीकाकरण के साथ ही उसकी नस्ल का भी जिक्र रहेगा। अगर घर में बिना रजिस्ट्रेशन वाला पालतू कुत्ता पाया गया तो जुर्माना भी लगाया जाएगा। दरअसल, पालतू कुत्तों को लेकर काफी शिकायतें आ रही हैं। अगर आपने नगर निगम में कुत्तों का पंजीकरण नहीं कराया तो आपको इस का जुर्माना भुगतना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए आपको नगर निगम से अपने कुत्ते का पंजीकरण कराना होगा। शहर के कई इलाकों में कुत्तों का आतंक है। जब नगर निगम की टीम कुत्तों को पकड़ने जाती है तो कई लोग उन कुत्तों को पालतू बताकर टीम से झगड़ने लगते हैं। जिस कारण टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं अभी तक शहर में किसी भी व्यक्ति ने कुत्तों का नगर निगम से पंजीकरण नहीं कराया है जबकि नियम है कि अगर आप कोई कुत्ता या अन्य जानवर पालते हैं तो आपको नगर निगम से पंजीकरण कराना होता है। शहर में लंबे समय से लोगों ने अपने कुत्तों का नगर निगम में पंजीकरण कराना बंद कर दिया है। वहीं शहर में पशु प्रेमियों की संख्या बढ़ती जा रही है। शहर की कोठियों से लेकर सामान्य घरों में कुत्तों को पालने की संख्या में इजाफा आया है। नगर निगम कुत्तों को पालने वाले लोगों से 2018 – 19 में केवल 210 रुपए की करके वसूल पाया है। जिसको लेकर नगर निगम बजट सत्र की बैठक में भी बवाल हुआ था।।
बरेली से कपिल यादव