फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जिले में कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे है। देश में तेजी से यह वायरस फैल रहा है। विश्व में इस वायरस से संक्रमित होने वालों में हमारा देश दूसरे स्थान पर है। महामारी से मरने वाले लोगों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है जबकि शहर के लोग इस बार से लापरवाह होते नजर आ रहे हैं। मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोग भी इस बीमारी को जैसे भुला ही बैठे हो। लॉकडाउन में सभी पार्कों को बंद कर दिया गया था। सरकार द्वारा अनलॉक टू के दौरान सभी पार्कों को सुबह 5 बजे से 8 बजे तक खोलने का निर्देश दे दिया गया। तभी से शहर के लोग मॉर्निंग वॉक पर आने लगे लेकिन मॉर्निंग वॉक पर आने वाले शहरवासी कोविड-19 महामारी को लेकर लापरवाह हो गए है। सुबह 5 बजे से ही मॉर्निंग वॉक पर काफी तादाद में लोग टहलने आते हैं। सभी पार्कों में भीड़ देखी जा सकती है। रामपुर गार्डन के महाराजा अग्रसेन पार्क में काफी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक पर टहलने आते है। वहां टहलने आने वाले राजन भारद्वाज ने बताया कि सुबह जो लोग पहले आते है। उनमें से कोई भी मास्क नहीं पहन रहा और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। जिस कारण महामारी का खतरा होने का डर बना रहता है। फिलहाल मैं भीड़ से दूर ही रहता हूं। वही गांधी उद्यान में टहलने आने वाले सिविल लाइंस के रहने वाले देवेंद्र अग्रवाल ने बताया कि वह मॉर्निंग वॉक पर अकेले ही निकलते है। जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सके। जॉगिंग के समय मास्क लगाना मुमकिन नहीं है। हां टहलते समय मास्क लगाया जा सकता है लेकिन 10 से 15 मिनट तक उसके बाद उससे दिक्कत होने लगती है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना वायरस सबसे ज्यादा बच्चों बुजुर्गों को संक्रमित कर रहा है। सबसे ज्यादा डर बुजुर्ग और बच्चों को है लेकिन गांधी उद्यान में टहलने आने वाले बुजुर्ग न ही मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है। जिस कारण बुजुर्गों को संक्रमित होने का खतरा है।।
बरेली से कपिल यादव