बरेली। जंक्शन पर कोरोनावायरस के दो दर्जन से अधिक हैंड सैनिटाइजर मशीनें लगाने का काम जल्द शुरू हो जाएगा। ताकि यात्रा करने से पूर्व यात्री अपने हाथों को ठीक से सैनिटाइजर करके यात्रा शुरू कर सकें। उत्तर रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंधक मानसिंह मीणा का कहना है कि मुरादाबाद बरेली होकर लगभग एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन बरेली से शुरू हो रहा है। कोरोना का हाल में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, बालामऊ सहित मंडल के 12 स्टेशनों पर सैनिटाइजर मशीनें लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि जंक्शन स्टेशन पर यात्रियों को हैंड सैनिटाइजर करने के लिए पूर्व में चार हैंड सैनिटाइजर मशीनें लगाई गई थी। जिनमें तकनीकी कमी आने से उपयोग लायक नहीं रह गई हैं। उनकी जगह ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन लगाई जा रही है। जिनमें से दो मशीनें टिकट आरक्षित कार्यालय के बाहर लगाई जाएंगी। इनका मुख्य उद्देश्य रहेगा कि जो भी लोग टिकट आरक्षित कराने आरक्षण कार्यालय जाएंगे। वे आरक्षण फार्म काउंटर पर देने से पहले अपने हाथ पूरी तरह से हाथ सैनिटाइज करेंगे। आठ हैंड सेनीटाइजर मशीनें मुख्य प्रवेश द्वार पर लगाई जाएंगी ताकि जो लोग प्लेटफार्म पर प्रवेश करें उससे पहले अपने हाथ पूरी तरह से हाथ सेनीटाइज कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि दो मशीनें मुख्य टिकट पर्यवेक्षक कार्यालय, दो स्टेशन मास्टर, दो आरपीएफ थाने, दो जीआरपी थाने के बाहर लगाई जाएंगी। मंडल रेल प्रबंधक मानसिंह मीणा ने बताया कि यात्री अपने को ठीक से सैनिटाइज करके ट्रेन में यात्रा करे। इसके लिए 45 शिक्षकों को तैनात किया गया है। यात्री को बताएंगे कि अपने हाथ मशीन के नीचे रखें मशीन लिक्विड निकालकर हाथ अपने आप सैनिटाइज करें। मशीनों की देखभाल आरपीएफ के हवाले की गई है। ताकि कोई भी असामाजिक तत्व मशीन से छेड़छाड़ न कर सके। इंस्पेक्टर आरपीएफ विपिन कुमार सिसोदिया का कहना है कि स्टेशन परिसर में हैंड बॉस ऑटोमेटिक मशीन लगने के बाद आरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया जाएगा ताकि कोई भी खुरापाती मशीनों से छेड़छाड़ न कर सके।।
बरेली से कपिल यादव