गाजीपुर। मरदह स्थानीय गांव कि दलित बस्ती में को हाई बोल्टेज विद्युत करेन्ट कि जद में आने से दो चचरे नाबालिक भाइयों की जहां मौत हुई थी ।इस ह्रदय विदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया था ।वहीं आज भी दलित बस्ती में चारों तरफ सन्नाटा पसरा है और कई घरों के चूल्हे नहीं जले ।इसी क्रम में आज दिन शुक्रवार को व्यापार मण्डल के आवाह्न पर पूरे बाजार की दुकानें तीन घंटे तक बंद कर स्थानीय संत रविदास मंदिर के प्रांगण में शोक सभा आयोजित कर दोनों मृतक भाइयों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई है ।इस शोक में सभी राजनीतिक दल समाजसेवी संस्थाओं ने भाग लेते हुए परिजनों को ढांढस बधाया ।इस मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष कमलेश भारती,अजय भारती,प्रवीण पटवा,प्रवीण सिंह,कृष्णा गुप्ता,जवाहर मद्वेशिया,लल्लन राजभर,राजकुमार,सुरेन्द्र,हरेन्द्र,रामबचन,रामलाल,मनोज निर्मल,सतीश,बंटी,आनंद,भीम,समीर,संतोष बागी,दिनेश ,लालू,महेन्द्र,शिवजी,धनंजय,ओमकार,आर्यन,कलाम ,बाम्बे,गनेश प्रसाद,योगेन्द्र,ओमप्रकाश,भोला, राजदेव,पवन,आदि लोग मौजूद रहे ।
प्रदीप दुबे
दलित बस्ती में करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत पर दी श्रृद्धांजलि
