मझौलिया/बिहार – मझौलिया शराब के नशे में धुत पी एच सी में कार्यरत डॉ हेमंत पांडेय को जांच क्रम में शराब की पुष्टि होने के उपरांत पुलिस ने जेल भेज दिया है। इस संदर्भ में बताया जाता है कि बुधवार के देर रात्रि सेंनवरिया पंचायत में
बच्चों के विवाद में झगड़ा हो गया जिसमे मारपीट के क्रम में सलीम मिया एवं ओमप्रकाश यादव घायल हो गए । ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को लाया गया । उस समय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ हेमंत कुमार पांडेय ड्यूटी में तैनात थे उनके द्वारा व सलीम मिया का इलाज कर दिया गया वही दूसरा घायल ओमप्रकाश यादव का इलाज नही किया गया । इसकी जैसी ही सूचना सेंनवरिया के ग्रामीणों को मिली ग्रामीण इकठ्ठा हो मझौलिया पी एच सी पहुंच गये । ग्रामीणों के साथ आये जदयू नेता जगतनारायण निषाद जब डॉक्टर से इलाज करने के लिए बोले तो डॉक्टर ने उन्हें अशब्द बोलने लगे एवं अत्यधिक मात्रा में शराब के नशे में थे । इसकी सूचना निषाद ने मझौलिया थानाध्यक्ष को दुरभाष पर दी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने जमादार अखलेश ठाकुर को पी एच सी भेजा । डॉक्टर हेमंत कुमार पांडेय को थाने में लाकर मेडिकल जाँच कराई गई जिसमें पोजेटिव पाये गये । इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता से पूछने पर उन्होंने बताया कि डॉ पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है । वही पी एच सी प्रभारी डॉ सलाम से दुरभाष पर बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका पक्ष प्राप्त नही हो पाया।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट