बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। देश के महान सपूत वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती शनिवार को घरों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ धूमधाम से मनाई गई। भाजपाइयो ने अपने -अपने घरों में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर लोगों ने अपने -अपने घरों पर दीप प्रज्ज्वलित कर महाराणा प्रताप को नमन किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान ने अपने घर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करते हुए परिजनों के साथ महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। इस अवसर पर ऋषभ सिंह, विशाल चौहान, सचिन चौहान, ओवेन्द्र चौहान, रजनीश गंगवार, अमित सिंह, वेदपाल सिंह, आशीष पांडेय, प्रशांत सिंह, सुनील शर्मा, गौरव मिश्रा आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव