कोरोना वायरस से निपटने के लिए विधायक पप्पू भरतौल ने शुरू की छाता मुहिम:सब कर रहें हैं सराहना

बरेली – बिथरी विधानसभा से विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने लोगों को आसानी से सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करवाने के लिए एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है। कोरोना 19 से निपटने के लिए व लोगों को आसानी से सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करवाने के लिए विधायक पप्पू भरतौल ने छाता मुहिम की शुरुआत की है।लोगों द्वारा उनके द्वारा चलाई गयी मुहिम को ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ शहरी क्षेत्र में भी सराहना मिल रही है। विधायक पप्पू भरतौल की इस मुहिम को युवा हाथों हाथ ले रहें है।

हमने विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल चालाई गयी इस छाता मुहिम को लेकर जब युवाओं से बात की तो उन्होंने कहा भीषण गर्मी में लोग पहले भी छाते का इस्तेमाल करते थे लेकिन विधायक जी द्वारा चलाई गयी इस मुहिम से छाता आज हमें गर्मी से तो बचायेगा ही साथ ही साथ कोराना वायरस से भी हमारे प्राणों की रक्षा करेगा।एक युवा का कहना था कि विधायक जी की इस मुहिम से युवा अब छाता लेकर चलने में शर्म महसूस नहीं करेगा।विधायक जी की इस मुहिम से बहुतों का जीवन संकट में पड़ने से बच जायेगा। एक ग्रामीण ने कहा कि विधायक जी बहुत ही सरल स्वभाव के है और उन्होंने छाता मुहिम की शुरुआत करके ग्रामीणों को अंजान खतरे से बचा लिया अब ग्रामीण भी मात्र छाते का इस्तेमाल करके खुद को व अपने परिवार को खतरे से बचा लेगा।

फिलहाल विधायक जी की इस छाता मुहिम की हर ओर प्रशंसा हो रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *