एंटी करप्शन की टीम रिश्वत लेते पकड़ा लेखपाल

जलालाबाद:- जलालाबाद तहसील के अंतर्गत ग्राम रोलबोरी याकूबपुर में इसी हलके के कार्यरत लेखपाल हरिविलास सिंह निवासी आवास विकास कालोनी शाहजहांपुर ने ग्राम रौलिबोरी निवासी रामसरनपुरी बाबा से 10000 रुपये रिश्वत के तौर पर लिए उनकी 35साल से पट्टे की जमीन जो कि CD2 में दर्ज थी, को उक्त लेखपाल ने जमीन को संक्रमणीय भूमि दर में कराने को बाबा रामसरनपुरी से 10000 रिश्वत मांगी थी,
जिस में बाबा जी उन्हें वो रिश्वत की राशि में 5000 हज़ार रुपये 6 अप्रैल को देने का वायदा कर दिया,और बाबा जी एंटीकरप्शन की टीम से सम्पर्क कर उक्त टीम को 6 अप्रेल को जलालाबाद बुला लिया, और बाबा जी ने उक्त लेखपाल हरिविलास को 5000₹ की रिश्वत टीम के सदस्यों के सामने दी और लेखपाल को रंगे हांथो पकड़वाया !!
★★इस से पहले ये लेखपाल हरिविलास सिंह ने अपने हल्के के ग्राम याक़ूबपुर में तालाब एवं कब्रिस्तान को पटवा कर भू-माफिया श्री नरेश गुप्ता पेट्रोल पंप वालों से मोटी रकम लेकर गलत तरह से गैस की गोदाम को बनवाने को अपनी कलम चला कर इजाजत दे चुके है !!★★
एंटीकरप्शन की जिस टीम ने पकड़ा उस मे उक्त लोग रहे
सुरेन्द्र सिंह (प्रभारी मेरठ इकाई)
जेके तोमर (निरीक्षक)
ओमराज विश्नोई (SCP)
विजय कुमार (हेड कॉन्स्टेबल)
सीमा खान (महिला आरक्षी)
यदुवीर सिंह (हेड कॉन्स्टेबल)
नितेश (ड्राइवर)
साथ मे रहे व जलालाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार व कोतवाली का अन्य स्टाफ भी साथ मे उपस्थित रहा !!
एंटीकरप्शन की टीम के प्रमुख सुरेंद्र सिंह ने लेखपाल हरिविलास को कोतवाली लाकर करीबन 2घण्टे पूंछतांछ की ओर उन पर भ्रष्टाचार की संगीन धराओं में लिप्त पाये जाने पर उक्त लेखपाल को हवालात में बंद करवा कर गए और सुबह उक्त लेखपाल को एंटीकरप्शन टीम के अंडर में बरेली भेजा जाएगा !
-ब्रज लाल ,शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *