वाराणसी/पिंडरा- पिंडरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को बृहद चिकित्सा व मानसिक दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ो महिला, पुरुषों के अलावा मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों ने शिविर में इलाज करवाया। इस दौरान उनका प्रमाण पत्र भी बनाया गया।
सुबह 9 बजे से आयोजित शिविर में आँख, कान, गला, हड्डी, सुगर, स्त्री रोग समेत 20 रोगों से संबंधित कैप लगाए गए थे। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों ने रोगों की जांच के बाद उचित परामर्श व दवा दी। वही दिव्यांग बच्चों की काउंसलिंग करने के बाद उनका इलाज ब प्रमाण पत्र बनाया गया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एच सी मौर्य ने बताया कि शिविर में कुल 1197 महिला पुरुष पहुचे और उनकी जांच के साथ मुफ्त में दवा दी गई।वही 46 मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र बनाये गए।
शिविर के दौरान डॉ रविन्द्र कुशवाहा, डॉ डीएन सिंह, डॉ निहारिका ,डॉ राजेन्द्र सिंह, डॉ आशुतोष समेत अनेक चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय