वाराणसी/पिंडरा- छुट्टा पशुओं से परेशान गजोखर के ग्रामीणों ने दो सौ पशुओं को रविवार को गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बांध दिया। इसके बाद पुलिस व एसडीएम को सूचना दी।लेकिन देर शाम तक कोई व्यवस्था नही हो पाई।
इस बाबत गांव वालों का कहना है कि हम लोग बैंक से लोन लेकर खेती किये हैं। परन्तु छुट्टा पशुओं ने हमारे खेती को बर्बाद कर दी । शासन प्रशासन अगर पशुओं की गौशाला में ब्यवस्था नहीं हुआ तो हम लोग छुट्टा पशुओं को तहसील में बंद करेंगे। वही ग्रामीणों द्वारा एसडीएम पिंडरा व 100 डायल को सूचना दी। जिसपर एसडीएम ने छुट्टा पशुओं की व्यवस्था करने की बात कही। भूखे प्यासे पशु उसी प्राथमिक विद्यालय के परिसर में तड़पते दिखे। पशुओं को तड़पते देख ग्रामीण भी परेशान दिखे।
इस दौरान अजित सिंह, गुड्डू मिश्रा, फौज दार सिंह,भोपेद्र सिंह,राकेश सिंह,दुर्गेश ,अनिल सिंह,सोनू सिंह,गोलू सिंह,श्याम धर सिंह राजू राम, रविन्द्र कुमार रमेश सिंह समेत दर्ज़नो ग्रामीण रहे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय