मंडुआडीह स्टेशन के स्टैंड पर टेम्पो चालक व ठेकेदार में मारपीट

वाराणसी:-मंगलवार को सुबह टेम्पो चालको व स्टैंड ठेकेदार में मारपीट हो गयी।
टेम्पो चालक सोनू सेठ का कहना था कि मंगलवार सुबह जब शिवगंगा सुपरफास्ट आयी तो टेम्पो चालको ने 15 रू स्टैंड चार्ज दिया,लेकिन जब मंडुआडीह-नईदिल्ली सुपरफास्ट आयी तो स्टैंड ठेकेदार ने फिर 15 रू स्टैंड चार्ज मांगने लगा और टेम्पो चालको का कहना था जब उन्होंने सुबह पैसा दिया था तो फिर दुबारा पैसा क्यो मांगा जा रहा है दुबारा पैसा मांगने पर टेम्पो चालक विरोध करने लगे तो ठेकेदार उनसे मारपीट करने लगा जिसमे सोनू ,पूरन, शिवकुमार ,चालको को चोट लग गयी।
जब सभी टेम्पो चालको ने इसका विरोध करने लगे तो स्टैंड ठेकेदार जबरदस्ती करने लगा औऱ सभी से गाली गलौज मारपीट करने लगा।टेम्पो चालको का कहना था कि उन्होंने सुबह रसीद कटाया था तो लगभग चार घण्टे बाद पुनः ठेकेदार क्यो पैसा मांगने लगा। टेम्पो चालको ने जमकर विरोध कर दिया।जिसके उपरान्त टेम्पो चालक यूनियन के अध्यक्ष दीनानाथ ‘दीनु’ को बुलाया। जहाँ सारा मामला महमूरगंज पुलिस चौकी पहुचा।

रिपोर्ट-:श्रवण भारद्वाज लोहता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *