जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष हुये आमने- सामने जमकर मारपीट!हुई आगजनी

वाराणसी-कैंट थाना क्षेत्र के सोयेपुर में मंगलवार सुबह दो गुटों में जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट और आगजनी हुई। इसमें दोनों गुटों के करीब दस लोग घायल हो गये। इस बीच किसी ने डायल 100 पर धटना की सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने स्थिति को भांफते हुए आला अधिकारियों को सूचित किया। और कैंट थाना सहित कई अन्य थानों की फोर्स को मौके पर बुला लिया। गर्मी और आग की लपट देख पुलिस ने अग्निशमन दस्ते को बुलाकर आग पर काबू पाया। और स्थिति नियंत्रित करने के लिए पीएसी को भी बुलाना पड़ा। सभी घायलों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।आपको बता दें कि सोयेपुर में पिछले एक दशक से जमीन विवाद का मामला चल रहा है। मंगलवार सुबह करीब 8 बजे दोनों गुटों में पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते मारपीट और आगजनी में तब्दील हो गई। जहाँ एक गुट ने ग्रामीणों के मडईयों में आगजनी की तो वहीं दूसरे गुट ने कालोनाइजर महेश जायसवाल के आफिस में तोड़फोड़ के साथ उसे आग के हवाले किया। आग से विवादित जमीन पर बनी कई मडईयां जलकर खाक हो गयी। गाँव में व्यापत तनाव को देखते हुए प्रशासन ने पीएसी तैनात कर दिया है।घटनास्थल पर एसडीएम सदर, सीओ कैंट, इंस्पेक्टर कैंट सहित कई अधिकारी पहुँचे।

रिपोर्ट-:अनिल गुप्ता वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।