*स्वास्थ जांच के साथ निशुल्क दवा का भी हुआ वितरण
वाराणसी- बड़ागाँव थाना क्षेत्र के बलदेव इंटर कालेज में आज राष्ट्रीय एकता अभियान के अंतर्गत सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया इस सेवा सप्ताह में क्षेत्र की विधवा महिलाओं के कल्याण हेतु कई कार्यक्रमो का आयोजन भी किया गया। इस आयोजन में बोलते हुए एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन के सघर्षो की बात कर कहा कि हमारे पीएम ने गरीबी अभाव को जिया है इसलिये वह हमेशा जनहित की योजनाओं पर हमेशा अपना ध्यान केंद्रित रखते है इसीलिये उनके जन्म दिन को हम सबने बेहद सादगी से पूरे देश में सेवा सप्ताह के रूप मनाया जिसमे समाज मे गरीब उपेक्षित असहाय जरूरतमंदों की मदद के लिये जगह जगह कैम्प लगाकर उनकी सेवा का काम किया जा रहा है ताकि उनकी मदद हो सके और सही मायने में सेवा का कार्य हो सके वही पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के जन्म दिन के अवसर पर हमने पूर्व सरकार की तरह बस्तियों में जाकर फल बांटकर जन्मदिन नही मनाया बल्कि समाज के उन महिलाओं के सम्मान की योजना बनाई जो कहि न कही आज समाज मे उपेक्षित है विधायक ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में विधवा महिलाओं के स्वास्थ जांच के साथ ही उन्हें साड़ी वितरण के साथ उनकी पेंशन का भी रजिस्ट्रेशन कराया गया। साथ ही उन्होंने वहां मौजूद समस्त अधिकारियों से भी कहा कि आप सब कागजी घोड़े न दौड़ा कर बल्कि जमीन पर काम करे।वही कार्यक्रम मे सासंद मछलीशहर बीपी सरोज ने सेवा सप्ताह में आये लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया और उनसे देश के प्रधानमंत्री के लिये लम्बी उम्र के कामना की बात कही । महिला सम्मान समारोह में कुल 510 महिलाओं को साड़ी वितरण के साथ ही उनकी स्वास्थ की जांच के साथ उन्हें नि:शुल्क दवा का भी वितरण किया गया व 112 महिलाओं का नए पेंशन के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया गया। इस कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, रोहनिया विधायक सुरेंद्र सिंह, अशोक चौरसिया, डॉ एसडी अग्रवाल, विद्यासागर राय, नवरतन राठी, धर्मेंद्र सिंह, पवन सिंह, शैलेश पांडेय, डॉ जे0पी0 दुबे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत मे पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र रघुवंशी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय