लखनऊ- उत्तर प्रदेश के यातायात निदेशालय ने एक अहम सर्कुलर जारी किया है जो कि आमजन को राहत पहुंचाने के लिए है। सर्कुलर में कहा गया है कि केवल कागजात चेक करने के लिए वाहनों को न रोका जाए।
जानकारी के अनुसार यातायात निदेशालय से जारी सर्कुलर में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्यक्ष रूप से ट्रैफिक नियमों जैसे बिना हेलमेट, सीट बेल्ट यातायात नियमों और संकेतों को तोड़ने वालों के कागजात चेक किए जा सकते हैं। अन्यथा केवल कागजात चेक करने के लिए वाहनों को न रोका जाए।
बता दें कि नये नियमों के आने से वाहन चैकिंग के नाम पर आमजन को असुविधा होने की खबरें लगातार आ रहीं थी अब निदेशालय से जारी इस सर्कुलर से आमजन को काफी राहत मिलेगी ।