शाहजहांपुर – रौजा मठिया कालोनी निवासी उमेश मिश्रा ने रौजा थाने में तहरीर दी है की उनकी बेटी रूबी मिश्रा की शादी तीन महीने पहले दुर्गा इन्कलेव निवासी नैमिष शुक्ला पुत्र ज्ञान प्रकाश शुक्ला के साथ 15 मई 2019 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार विवाह हुआ था शादी के कुछ दिनों बाद ही पीड़िता रूबी के पति नैमिष शुक्ला उन्हें मारने पीटने लगे और लड़की के परिवार से गाडी की मांग करने लगे जब पीड़िता के परिवार में इसमें अपनी असहमति जताई तो ऐसी स्थिति में पति नैमिष शुक्ला ने पीड़िता को बहुत पीटा जिससे उसका सम्पूर्ण शरीर घायल हो गया और पीटने के बाद उसको एक कमरे में बंद कर दिया कल सुबह प्रातः काल किसी तरह से पीड़िता घर से भागकर अपने मायके रौज़ा में आ गई पीड़िता के पिता अपनी घायल पुत्री को लेकर रौज़ा थाने में जाकर अपनी आप बीती बताई जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर लेकर उसको जिला अस्पताल भेज दिया मेडिकल के लिए मेडिकल होने के बाद लगभग चार बजे पीड़िता मुकदमा धारा (498A) 323 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया और ससुर व पति का धारा 151 में चालान किया गया वही पीड़िता के पिता ने बताया पीड़िता दो माह के गर्भ से है और सुसराल पक्ष बच्चे गर्भपात कराने हेतु भी दबाव बनाते थे पीड़िता के पिता ने कहा की आरोपी पक्ष पैसो की दम पर निपटने की बात करते है। वही पीड़िता के पति से जब इस मामले में कुछ जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने इसे पारिवारिक छोटी मोती बहस व् लड़ाई कहकर टाल दिया पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से उचित न्याय की मांग की है। और कहा की आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो।