हरदोई -अभी तक शराब के ठेकों पर सूर्य अस्त होते ही शराबियों की महफ़िल सजती थीं लेकिन आज सोल्जर बोर्ड चौराहे पर दिन में ही खुलेआम शराब पीते लोग नजर आए। दरसल इस चौराहे पर देशी,अंग्रेजी शराब की दुकानें हैं जहां लोग दिन ढलते ही शराब पीते नजर आते है लेकिन आज तो खुले आम चौराहे पर यहां शराबियों की महफ़िल दिन में ही लग गयी और खुलेआम शराब परोसी गयी। इस सम्बंध में एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि इसकी जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
– आशीष सिंह,हरदोई