थाने से गिरफ्तार दो शातिर चोर हथकड़ी सहित फरार

*सीओ बड़ागांव मामले की शुरू की जांच

वाराणसी/सेवापुरी- कपसेठी थाना क्षेत्र के घोसला गांव से बीते मंगलवार को शिव मंदिर से घंटा चुराते ग्रामीणों ने शातिर चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जिसकी निशानदेही पर कपसेठी पुलिस ने राजेश बनवासी को भी गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार दोनों बनवासी पुलिस को धक्का देकर थाने से भाग खडे हुए शातिर चोरों के फरार होने की जानकारी मिलते ही थाने सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया
बताया जाता है कि रमेश बनवासी व राजेश बनवासी निवासी कलूवारी थाना गद्दी जिला जौनपुर के रहने वाले हैं बीते मंगलवार को कपसेठी के घोंशीला गांव में स्थित शिव मंदिर से घंटा चुरा रहे थे।तब तक ग्रामीण जाग गए और रमेश वनवासी को पकड़कर कपसेठी पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने रमेश बनवासी के निशाने देही पर राजेश बनवासी को भी गिरफ्तार कर लिया और 2 दर्जन से अधिक घंटिया भी बरामद की बीती रात 2:30 पर राजेश बनवासी को शैच कराने पुलिसकर्मी लेकर गया और वापस आने पर राजेश बनवासी ने पुलिसकर्मी को धकेल दिया और वह गिर पड़ा इतने में रमेश बनवासी हथकड़ी सहित दोनों भाग गए इसकी सूचना लगते ही थाने में हड़कंप मच गया जानकारी होते ही थाना प्रभारी समेत पुलिस के सभी कर्मचारी दोनों की तलाश में लग गए लेकिन दोनों भागने में सफल रहे वही इस मामले में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मार्तण्ड प्रकाश सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच सी ओ बड़ागांव अर्जुन सिंह को सौंपी गई है सीओ बड़ागांव मामले की जांच में जुट गए।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *