गश्त के बावजूद पांच दुकानों का शटर तोड़कर चोरी

सीतापुर- रात भर थानगांव थाने की दो गाड़ियां दो डायल हंड्रेड की गाड़ियां सभी भाइयों की गश्त के बावजूद बेखौफ चोरों ने मेन रोड पर स्थापित पांच दुकानों के शटर जैक द्वारा उठाकर नगदी सामान सहित लाखों का माल पार कर दिया दुकानों का सारा सामान बेखौफ चोट पिकअप लगाकर आसानी से भले गए साथ ही कुछ कुछ दूरी पर स्थापित एक गांव के दो घरों से भी शो रूट पीछे की दीवार से चढ़कर सामान लेकर चंपत हो गए भुक्तभोगी और ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है पुलिस हर बार की तरह आवश्यक कार्यवाही की बात कर रही है थान गांव लालपुर मार्ग पर रानीपुर गोड़वा गांव में नंदकिशोर शर्मा की दुकान बनी हुई है बीती रात बेखौफ चोरों ने पांच दुकानों का ताला तोड़कर नगदी सामान सहित लाखों का माल पार कर दिया बेखौफ चोरों ने रामकिशुन पुत्र बृजलाल निवासी लोनियन पुरवा थाना रेउसा की किराने की दुकान से डेढ़ लाख रुपए की नगदी एक सोने की जंजीर 500 ग्राम चांदी ढाई किलो मैथा आयल 2 बोरी चीनी सहित करीब ₹70हजार का सामान व नगदी सहित ढाई लाख का माल पार कर दिया इसके बाद चोरों ने बृजेश पुत्र राम लखन निवासी रामपुर गोड़वा थाना थानगांव के कपड़े की दुकान से ₹40हजार रुपए नगद डेढ़ लाख रुपए के कपड़े सहित दो लाख का सामान चंपत कर दिया फिर शोभित पुत्र नंद किशोर निवासी रानीपुर गोड़वा के किराना की दुकान व गोदाम का शटर जैक से उठाकर ₹45000 नगद 5 बोरी शक्कर 10 बोरी निर्माण पारले बिस्कुट का बोरा 20 सिक्के चांदी के नकदी व अन्य सामान मिलाकर करीब ढाई लाख रुपए का सामान पार कर दिया इसके बाद बेखौफ चोरों ने कमलेश पुत्र रामपाल निवासी रामपुर गोड़वा थाना थानगांव के प्राइवेट क्लीनिक का ताला तोड़कर ₹2000 नगर 3 सोलर पैनल 1 बटा 2 बैटरी से लगभग ₹15000 का सामान लिया पांचवे दुकानों से करीब ₹60हजार से ज़्यादा का सामान चोरों ने चंपत कर लिया दुकानों का सारा सामान बेखौफ चोरों ने पिकअप लगा कर आराम से भर ले गए जिसके साथ ही चोरों ने पास के ही श्रवण कुमार पुत्र अवधेश्याम निवासी चकपुरवा मजरा रानीपुर गोड़वा थाना थानगांव के घर के पीछे दीवार से चलकर बक्से का ताला तोड़कर ₹2000 की नगदी करीब ₹80हजार के जेवर 5 किलो मैदा आए दवा डालने वाली टंकी व अन्य सामान सहित करीब ₹100000 का माल उड़ा ले गए इसके बाद चोरों ने इसी गांव के मोहन पुत्र शीतला के घर में घुसकर 2 किलो में का बर्तन आना लगभग ₹15000 का सामान चुरा ले गए भुक्तभोगी ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है पुलिस जांच कर आवश्यक कार्रवाई की बात कह रहे हो

रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *