आजमगढ़- आजमगढ़ के रानी की सराय थाने की पुलिस ने सेमरहा मोड़ के समीप तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से एक कुंटल अवैध गांजा बरामद किया। पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसका चालान कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश बहादुर के अनुसार बरामद माल की कीमत करीब पांच लाख रुपये है। ये बाहर से माल लेकर आते और फुटकर में बेचते थे। आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना के प्रभारी और एंटी एक्सटार्शन की टीम रात के क्षेत्र में सामूहिक चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की गांजा कारोबारी अपने साथ गांजे की भारी खेप को बोरे में लेकर लेकर सेमरहा मोड़ के समीप खड़ा है। सूचना पर रानी की सराय थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर और एंटी एक्साटर्शन की टीम जब पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो गांजा कारोबारी पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए कारोबारी के निशानदेही पर पुलिस ने 4 बोरे में भरकर रखे गए एक कुंटल अवैध गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 5 लाख रुपये आंकी गयी है। आरोपियों के कब्जे से 2 बाइक भी बरामद हुई। पकड़ा गया आरोपित 1 सोमनाथ यादव निवासी ग्राम कोटवा रानी की सराय, 2 सुभाष यादव निवासी ग्राम सेमरहा थाना रानी की सराय और तीसरा सुनील यादव, ग्राम कोठिया थाना रानी की सराय का निवासी है। वह काफी दिनों से चोरी छिपे गांजा का कारोबार कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इन गांजा तस्करों की गिरफ्तारी पहले भी हो चुकी है।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़