कोंच(जालौन) चैत्र नवरात्रि की नवमी पर श्री राम जन्मोत्सव पर एक विशाल शोभायात्रा नगर में बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई गांधी नगर स्थित प्राचीन भूतेश्वर मंदिर से मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जन्मोत्सव पर राम जवारे की शोभायात्रा प्रारंभ हुई पूजा अर्चना विधि विधान के साथ शुभ मुहूर्त में यह शोभायात्रा ठीक 12 बजे भूतेश्वर मंदिर चन्द्रकुआ से चली जो कि नई स्टेट बैंक होती हुई लवली चौराहे पर पहुची इस शोभायात्रा के साथ डी जे बैंड बाजे और बघ्घी पर सवार भगवान श्री राम व राम भक्त हनुमान और बाबा भोले नाथ और राम जवारे के साथ भगवान पुरषोत्तम श्री राम की विशाल चित्र साथ चल कर शोभा बढ़ा रहे थे इस शोभायात्रा की अगुवाई विनोद अग्निहोत्री शैलेष सोनी मयंक मोहन गुप्ता ओमनारायण मिश्रा सांसद भानुप्रताप वर्मा सन्तराम सेंगर अजय रावत हरिश्चन्द्र तिवारी आदि कर रहे थे और नगर वासियों का अभिवादन कर बधाई दे रहे थे भगवा रंग में रंगे नगर प्रमुख चौराहों अतिसुन्दर लग रहा था साथ ही हिन्दू समाज के कई नवयुवक अपने सिर पर भगवा रंग की टोपी लगाकर खूब डांस कर जय श्री राम के नारे लगा रहे थे इस शोभायात्रा में भगवा झंडे लेकर चल रहे सैकड़ो लोग शोभायात्रा में आगे आगे रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे यह शोभायात्रा लवली चौराहा से तिलक नगर होकर नई बस्ती तिराहा पहुची जहाँ कई व्यापारियों ने राम भक्तो को जलपान कराया शोभायात्रा नगर पालिका कार्यालय से मुख्य मार्ग होती हुई चन्द्रकुआ पहुची और चन्द्रकुआ से पुरानी स्टेट बैंक होती हुई तहसील स्थित भारत माता मंदिर पर पहुचीं जहाँ राम जवारे को समर्पित करते हुए पूजा अर्चना हवन आदि कर प्रसाद वितरण करके शोभायात्रा का समापन किया गया इस दौरान रामराजा निरंजन मिरकु महाराज आकाश बुधौलिया राहुल बाबू अग्रवाल सौरभ पुरवार अभिषेक अग्रवाल आनन्द सोनी निखिल सोनी दौलत यादव अनिल सोनी सुधीर सोनी रवि यादव धीरज यादव रविकांत कुशबाहा(सभासद) अमित यादव(सभासद) पवन खिलाड़ी प्रेमनारायण वर्मा कमल सोनी नरोत्तम सोनी राजू गुप्ता सोनू नगाइच धर्मेंद राठौर अमित उपाध्यय हिमांशु वर्मा अर्पित वाजपेयी उज्ज्वल तिवारी लला दुवे भईया रावत धर्मेंद नाहर कालिया बाल्मीकि पंकज राठौर निखिल गुप्ता अनिरुद्ध मिश्रा हरिओम यादव ऋषि अग्रवाल कमलेश अग्रवाल(लाला) शम्भूदयाल स्वर्णकार रामप्रकाश यादव राकेश वर्मा सहित तमाम रामभक्त बड़ी संख्या में मौजूद रहे इस शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से उपजिलाधिकारी सुरेश सोनी कोतवाल सन्तोष कुमार सिंह दरोगा कमलनारायण दरोगा अबूबक्स खाँ दरोगा सुरेंद्र कुमार सिंह दरोगा जितेन्द्र सिंह सिपाही श्याम चौधरी सतेंद्र सिंह देशवीर सिंह अनुज यादव गौरव सिंह आनन्द तिवारी अनिल कुमार सिंह धर्मेंद्र चौधरी सीसपाल कुंतल अवनीश कुमार अवनीश यादव अमन कुमार पंकज कुमार सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा उक्त कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया
-अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर