तालाबों पर अतिक्रमण व साफ सफाई को लेकर दिये डीएम के निर्देश पर कोई कार्यवाही नहीं

नागल/ सहारनपुर- जिलाधिकारी द्वारा कस्बे के तालाबों पर किये गये अतिक्रमण हटाने एंव उनकी सफाई कराने के निर्देशों का भौतिक सत्यापन आयी एस ङी एम देवबंद रितु पुनिया का पारा उस समय चढ गया जब उन्होने मौके पर सफाई कार्य मे कोई प्रोग्रेस न पायी है ।उन्होने मुख्य बाजार बाजार मे दुकानों के सामने बनाये जा रहे चबूतरो को देखकर पुलिस मे उनके खिलाफ सरकारी सम्पति पर कब्जा किये जाने की रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश राजस्व निरीक्षक को दिये । तालाबों पर किये गये अतिक्रमण को देखकर वे आश्चर्यचकित रह गयी । एस ङी एम ने कब्जा करने वालों के विरूद्ध भू माफिया एक्ट मे कार्यवाही करने के आदेश भी संबधित अधिकारियों को दिये ।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार करीब चार बजे एस ङी एम देवबंद चांदवाली तालाब पर आयी और वहां चल रहे सफाई कार्य पर असंतोष व्यक्त हुए कहा अब तक सफाई कार्य व अतिक्रमण क्यों नही हटा है । वन विभाग के पडाव पर तथा वहां बने नालों पर किये गये अतिक्रमण को देखकर उनका पारा चढ गया तथा वन विभाग को पत्र भेजकर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध मुकदमे दर्ज करे ।
बस स्टैङ पर सङक के ऊपर बनाये जा रहे चबंतरे को देखकर उन्होने सख्त लहजे मे दुकानदार को चेतावनी दी कि वह किस के आदेश पर सरकारी सङक पर कब्जा कर रहा है । एस ङी एम ने स्थानीय पुलिस को फोन कर मौके पर बुलवाया तथा दुकानदार के खिलाफ भी मुकदमा करने के निरूदेश दिये । उनहोने राजस्व निरीक्षक से कहा कि बाजार मे जितने दुकानदारों ने टीन शेङ व चबूतरे बनाकर अतिक्रमण कर रखा उनके चालान कर सबकी लिस्ट मुझे दी जाये ।
बाद मे वे ङीगोली रोङ सिथत तालब पर पंहुची तथा तालाब के बीच मे अवेध रूप से दुकानों का निर्माण करने पर उनके मालिकान से कहा कि किसके आदेश पर यह निर्माण किया गया । लोगों ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा पट्टे काटे गये है । तो एस ङी एम ने कहा कि पट्टे काटने का अधिकार एस ङी एम होता है प्रधान को नही । उन्होने वहां पङी गंदगी देखकर भी नाराजगी जतायी । एस ङी एम ने मौके पर खंङ विकास अधिकारी को बुलाकर तालाब पर अवैध रूप से निर्माण करने वालों के खिलाफ भू माफिया एक्ट मे मौकदमा दर्ज करने को निर्देशित किया ।उन्होने कङे शब्दों मे चेतावनी दी कि अवैध अतिक्रमण किसी भी हालत मे स्वीकार नही होगा ।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *