शाहजहांपुर -जनपद शाहजहांपुर में भी मोदी सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण शहरी)दोनों में ही नए भारत का अहसास साफ दिखाई देने लगा है।गाँवो मे रिकार्ड शौचालयों के निर्माण और साफ सुथरी गलियों और स्कूलों के कायाकल्प से लोगो की जीवनचर्या में आये बदलाव से जहाँ ग्रामीण भारत मे शिक्षा स्वाथ्यय के प्रति लोग जागरूक हो रहे है वही शहरों में भी जगह जगह रखे कूड़ादानो का प्रयोग, रिकार्ड सार्वजनिक शौचालय निर्माण और पारम्परिक कलाकृतियों से रंग रोगन होती दीवारें क्लीन सिटी ग्रीन सिटी का अहसास कराती हुई लोगो के जीवन मे स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का अहसास करा रही है।
ग्राम दिलावरपुर देवकली निवासी रामप्रसाद वर्मा ने बताया इस सरकार में काफी परिवर्तन देखने को मिला है पहले गाँवो में जलभराव कीचड़ से भरी नालियां बाहर लैटरीन जाना पड़ता था लेकिन अब शहर की तर्ज पर गाँवो में भी बिजली सड़क स्कूल सभी कुछ मिलता है।
जिला पंचायतराज अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया सरकार की मंशानुरूप स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2 लाख 60 हजार शौचालयों का निर्माण कराकर ओडीएफ घोषित किया जा चुका है।जिसका बदलाब अव गाँवो के लोगो में देखने को भी मिल रहा गाँवो में स्वच्छता के प्रति लोगो मे जागरूकता बड़ी है।
स्वच्छता में शहर को प्रथम स्थान दिलाने को लेकर शहर की दीवारों पर रंग रोगन कर शहर की परिकल्पना उकेरती हुई उदिता त्यागी ने बताया कि मोदी सरकार में ही स्वच्छता के नए नए आयाम देखने को मिल रहे है लोगो के जीवन मे बदलाब देखने को मिल रहा है हम मोदी और योगी सरकार को धन्यवाद देना चाहते है जिन्होंने गाजियाबाद के बाद शाहजहांपुर शहर को सभारने का मौका दिया है
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा