बरेली/फतेहगंज पश्चिमी – नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि कस्बे के हर बार्ड को स्वच्छ बनाना है इसलिए आज नगर के मोहल्ला अंसारी दक्षिणी व नौगवा के साथ माली मोहल्ले में स्वच्छता को लेकर नगर पंचायत टैक्स कलेक्टर जगदीश प्रसाद शर्मा के साथ सफाई नायक रमेश चंद्र वार्डों में बनी स्वच्छता कमेटी के अध्यक्षों व सदस्यों के साथ मिलकर वार्ड की साफ सफाई का निरीक्षण किया और वार्ड नंबर 1 मोहल्ला नौगवा वार्ड नंबर 2 मोहल्ला माली के साथ वार्ड नंबर 5 में मीटिंग की गई जिसमें वार्ड नंबर 5 के स्वच्छता अभियान कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार कश्यप ने सभी अपने वार्ड वासियों से अपील की के हम सभी को मिलकर केंद्र और प्रदेश सरकार की चलाई गई स्वच्छता अभियान के चलते अपने वार्ड को नंबर वन बनाना है और कहा कि हम सभी लोगों को पॉलिथीन के प्रयोग से बचना है और दूसरे लोगों को प्रयोग करने से रोकना है इसी के साथ सूरज राठौर ने भी साफ-सफाई पर जोड़ दिया और कहा कि कूड़ा इधर उधर ना डालकर कूड़ेदान में ही डालें और दीपक शर्मा ने कहा कि वार्ड में सफाई कर्मचारियों के साथ एक सफाई कर्मचारी को और बढ़ा दिया जाए जिससे की हम अपने वार्ड नंबर 5 को स्वच्छता अभियान के चलते स्मार्ट बनाया जा सके मीटिंग में सहादत उल्ला खान,गुलशन बी,संतोष कुमारी,मेहराज,समीर आदि सदस्यों के साथ मोहल्ले वासी मौजूद रहे।।
– बरेली से सौरभ पाठक