ताजपुर/समस्तीपुर- प्रखण्ड क्षेत्र के माधोपुर दिघरुआ सोमवार हाट पर राकेश चौधरी के अध्यक्षता में गुरुवार के दिन पूज्य बाबासाहब भीमराव अम्बेदकर जी का 63 वाँ महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।इस अवसर पर बाबासाहब के जीवनी पर प्रवचन करने के लिए बलिया उत्तरप्रदेश से रविन्द्र यादव जी को बुलाया गया है। कार्यक्रम के संयोजक रणजीत चौधरी(मुखिया) थे,वहीं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विंदेश्वर राम(अजा/अ. जन.जा.अ. नि. अनु.जा.सदस्य)थे।श्री डा. ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘‘हमारे संविधान के शिल्पी, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, शिक्षाविद् तथा समाज विचारक डॉ. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं एवं कोटि-कोटि नमन करता हूँ।उनके विचार को याद करते हुए संकुचित भेदभाव से परे, हम एक मानवीय सौहार्दपूर्ण समाज के निर्माण का संकल्प लें।वहीं अध्यक्षता करते हुए राकेश चौधरी ने कहा कि- भारतीय संविधान के निर्माता, समाज सुधारक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने छुआ-छूत और जातिवाद के खात्मे के लिए खूब आंदोलन किए. उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों, दलितों और समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए न्योछावर कर दिया।देश व दलितों के उत्थान के लिए आखिरी सांस तक लड़ने वाले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को कोटि-कोटि नमन।कार्यकर्म में श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में हरिनंदन साह, शम्भू प्रसाद यादव, बृजनंदन राम,हरि राम,धर्मेंद्र राम,विकाश कुमार राय,मनोज राम,तौफीक आलम,राकेश सिंह,सहित,सैंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
– आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, समस्तीपुर