*ग्राम प्रधान के संरक्षण में भीटे की जमीन पर पुनः अवैध कब्जा शुरू,साड़ी के आड में चल रहा नीव डालने का कार्य
*राजस्व की टीम गत दिनों अवैध कब्जेदारो को किया था बेदखल
*नायब तहसीलदार अरुण गिरी के अतिक्रमण न करने की चेतावनी को कब्जेदारो ने ठुकराया
वाराणसी/जंसा-जंसा कस्बे में स्थित भीटे पर अवैध कब्जे की बार बार शिकायत पर राजस्व की टीम ने विगत 21 नवम्बर को गांव में पहुंचकर शिकायत की जांच की तो अवैध कब्जा पाया गया जिस पर टीम ने तत्काल अवैध कब्जा धारकों का कब्जा हटा दी थी।लेकिन ज्ञात हो कि कब्जा अभी तक नहीं हटाया गया और आश्चर्य चकित करने वाली बात यह है कि साड़ी के आड में नीव डालने का कार्य जोरों पर चल रहा है।विगत दिनों नायब तहसीलदार अरुण ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध कब्जा जमाए अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया था अतिक्रमण किए झोपडी व गोमती,उपली को हटवाया राजस्व की टीम मौके पहुंचते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा गया था।वहीं नायब तहसीलदार ने अतिक्रमणकारियों अलियार राम,संतोष,मुन्नलाल,रामलाल,श्यामलाल,भग्गु राम आदि को दुबारा अतिक्रमण न करनेकी दी चेतावनी भी दी थी लेकिन उनके आदेशों को ग्रामीण ताख पर रखकर अवैध कब्ज़ा करने में जुटे हुए है।मजे की बात तो यह है कि आज रामेश्वर का सुप्रसिद्ध लोटा भंटा मेला है जिसमें एसडीएम राजातालाब अंजनी कुमार सिंह मेला क्षेत्र में कर रहे भ्रमण और जंसा शिव मन्दिर तालाब के भिटे पर अवैध कब्जे दार कब्ज़ा करने में जोरो शोरो में मस्त हैं।
रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास वाराणसी