बिहार: समस्तीपुर जिला स्थित उजियारपुर प्रखंड के हरदीश नारायण उच्च विद्यालय बेलारी में एनआईओएस की तरफ से पटना से आये एक्सक्यूटिव ने किया निरीक्षण । जिसमें प्रशिक्षित शिक्षक की उपस्थिति तथा वर्क कक्षा का अवलोकन किया, आए हुए सहायक ने पी.सी.पी.क्लास के बारे में प्रशिक्षित शिक्षक से लिए जानकारी तहत आयोजित डीएलएड का द्वितीय वर्ष प्रशिक्षण कार्यशाला में सिखाया गई। 506,507,508,509,510, पर भी किया चर्चा । इस अवसर पर सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को दूसरे वर्ष में होने वाली सभी विषयों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि शिक्षक का काम समाज में काफी जिम्मेवारियों से भरा है। उसे बच्चों के रूप में समाज व देश के भविष्य को सवारने की जिम्मेवारी दी जाती है। इसलिए इस जिम्मेवारी को पैसा कमाने से ज्यादा एक उत्तरदायित्व के रूप में लिया जाना चाहिए। तभी शिक्षक बनने का मूल उद्देश्य पूरा हो पाएगा। मौके। को- ऑडिनेटर डॉ. विष्णु देव सिंह, साधनसेवी सना नाज,असद हुसैन, रवि कुमार पांडे, विकास कुमार, ने सभी प्रशिछक शिक्षकों दिया सभी विषय की जानकारी।इस मौके पर प्रशिछुक शिक्षक वीर बहादुर, सिद्धार्थ शंकर, कैसर खान, नूर हसन नूर, छोटू अली, मो. रुखसार, शालनी कुमारी,संजीव कुमार, मुकुंद मोहन, प्रमोद कुमार, महेश कुमार, कुमारी अंशु, अनिता कुमारी, कृष्ण कुमार, मोना कुमारी व मो. शमशाद आदि मौजूद थे।.
-कैशर खान, समस्तीपुर नगर।बिहार।