बिहार:- गया जिला अंतर्गत ऑती थाना क्षेत्र के दौलपुर और मिठापुर गांव के, बीच सड़क पर बने पुलिया पर 205 कोबरा बटालियन व एसएसपी को गुप्त सूचना मिली
थी , कि दौलपुर और मिठापुर के बीच बने सड़क के नीचे एक पुलिया है। पुलिया के आस-पास बम हो सकता है। इसके आधार पर 205 कोबरा की टीम एवं स्थानीय पुलिस ने उस एरिया में संयुक्त ऑपरेशन के लिए निकले और उस स्थान पर पहुंचने के बाद डॉग स्क्वायड व मेटल डिटेक्टर से जॉच किया गया तो पत्ता चला कि 10 किलों का एक शक्तिशाली सिलेंडर बम बरामद हुआ। जिसके बाद कोबरा 205 की स्पेशल बम निरोधक दस्ता ने 10 किलों सिलेंडर बम को शाम में डिप्युज किया गया। तेज रोशनी के साथ बम धमाके की आवाज पॉच किलो मीटर के दायरे में सुनी गयी। ब्लास्ट के दौरान जमीन में बड़ा सा गड्डा बन गया। बम डिप्युज करने से पहले करीब एक किलो मीटर का इलाका खाली करवाया गया था। और आस-पास के इलाका को डीप सर्च मेटल डिटेक्टर व एनएलजीटी मशीन से सर्च किया गया। इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाया गया। इस मौके पर ऑती थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एसएसबी व तकनिकी शाखा की टीम मौजूद थी।
-रिपॉर्ट:- नसीम रब्बानी, पटना- बिहार।