अवैध रूप से लगने बाली शनि बाजार से आम नागरिक परेशान

शेरकोट /बिजनौर- शेरकोट नगर में शनिवार के दिन लगने वाले शनि बाजार से नगर की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जहां एक तरफ नगर की जनता शनि बाजार से खरीदारी करती है वहीं दूसरी तरफ सनी बाजार में लगी दुकान के स्वामी खूब चांदी काटने में लगे हुए हैं नगर के रईस अहमद फरीद अहमद वेद प्रकाश पप्पू श्रीमती रानी श्रीमती आराधना कुमारी शैली नीलम पूनम विकास पप्पू सुल्तान शाहजहां रुखसाना फरजाना शाहिद जाहिद आदि नगर वासियों का कहना है कि यह शनि बाजार अवैध रूप से सड़क पर लगता है जिस कारण रास्ते से चलना दूबर हो जाता है अगर किसी मरीज को डॉक्टर के यहां ले जाना हो और उसकी हालत सीरियस हो तो शनि बाजार की भीड़ मैं ही मरीज दम तोड़ देगा इतना ही नहीं इस सनी बाजार में जेब कतरो की बल्ले बल्ले मनचलों की छेड़खानी के लिए हौसले बुलंद तथा जाम का तो यह आलम है की सड़क चलती महिलाओं लड़कियों को धक्के खाने पड़ते हैं

उधर प्रशासन का ई रिक्शा वह चार पहिया वाहनों पर शिकंजा कसने के कारण बाजार में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है इस जाम में जितना ई रिक्शा और चार पहिया वाहन जिम्मेदार हैं उतने ही टू व्हीलर वह दुकानों के आगे रखा सामान भी अतिक्रमण में चार चांद लगा देता है प्रेस रिपोर्टर सोशल वर्कर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव वे जिया युवा शक्ति एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद ने कहा कि अगर शीघ्र इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो इस संदर्भ में जिलाधिकारी महोदय बिजनौर व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पत्र लिखा जाएगा।
रिपोर्ट -शेरकोटअमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *