बिहार/मझौलिया- थाना क्षेत्र के गुरचुरवा स्थित रामजानकी मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को पूजा अर्चना व भंडारा किया जाता है जहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है बताते चलें कि यहां भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जाता है जहां मन्नत मांगने के लिए भक्तों का भीड़ लगा रहता है सड़क के किनारे स्थित या राम जानकी मंदिर काफी पुराना मंदिर है शिश नवाने के बाद ही लोग अपने गंतव्य के लिए निकलते हैं साथ ही सकुशल वापसी में भी राम जानकी मंदिर के आगे सर झुकाते हैं मान्यता है कि राहगीर एवं समस्त ग्रामीणों की राम जानकी मंदिर जो उन्हें सही सलामत उनके परिजनों से मिलाती हैं मंदिर के पुजारी पंडित बिकाश बलजोर बाबा , लक्ष्मण राम अजय प्रसाद कुशवाहा रवि कुमार नवीन कुमार राम अनिल शर्मा , अखिलेश प्रसाद कुशवाहा राम विनय कुशवाहा राम शीष कुशवाहा आदि की सराहनीय भूमिका रही।
-राजू शर्मा की रिपोर्ट