सरकारी खेल के मैदान को मेटल रखकर किया गया जाम,विद्यार्थियो मे आक्रोश

समस्तीपुर /विभूतिपुर -विभूतिपुर प्रखंड के तरूणिया फिल्ड जो की सरकारी भूमि है उस पर दलसिंहसराय के ठेकेदार धरनी धरन चौधरी के द्वारा अवैध रूप से मेटल रखकर जाम कर दिया है ।बता दे कि 10 किलोमीटर के दूरी मे एक खेल का मैदान है।जिसमे परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी दौड़ने खेलने आते है।लेकिन ठेकेदार के द्वारा अवैध रूप से मेटल रख दिया गया ।जिससे विद्यार्थी को दौड़ने मे कठिनाई होती है।विद्यार्थियो का कहना है कि इस बात कि शिकायत ठेकेदार के मुशी से किया गया तो खुद ठेकेदार 15-10-2018 को रात्री लगभग 8 बजे दो स्कार्पियो चार मोटरसाइकल से हथियार से लेस होकर महमदपुर सकडा तरूणिया निवासी सिकन्दर राय के यहा आया ओर भद्दी भद्दी गाली देते हुए बोले कौन कौन शिकायत मेरे मुशी से किया है।साले सबको मार कर गंगा मे फेक देगे।हथियार लहराते हुए बोल रहे थे अभी कोई घर से क्यो नही निकलते हो।इस बात को लेकर विद्यार्थियो मे काफी दहशत है।तथा अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन सिकन्दर कुमार, रामसेवक राय , सुजीत कुमार, दुर्गा प्रसाद, जीतेंद्र कुमार, चंदन कुमार महतो, अरविन्द कुमार महतो सहित सैकड़ो छात्र व ग्रामीण ने देकर फिल्ड खाली कराने तथा जांच की मांग की है।

रिपोर्ट :- रंजीत कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *