हरिद्वार/रुड़की- रूड़की, नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर पंचायत व नगर पालिका से संबंधित सभी क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर के रुड़की तहसील में बने अलग-अलग कार्यालयों में दिन भर सभी दावेदारों ने अपनी अपनी दावेदारी के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए पर्चों की खरीदारी की साथ ही कुछ दावेदारों ने अपनी दावेदारी कर अपने पर्चे को दाखिल कराया।इसी दौरान आज शनिवार को रुड़की तहसील में झबरेड़ा नगर पंचायत,लंढोरा नगर पंचायत, कलियर पंचायत,भगवानपुर नगर पंचायत,सहित मंगलौर नगर पालिका से संबंधित दावेदारों ने अपनी दावेदारी ठोकते हुए पर्चो की खरीदारी की।इस दौरान को नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। नगर पालिका और नगर पंचायत के निर्वाचन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। 23 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी। इस दौरान आज नगर पालिका मंगलौर में 20, नगर पंचायत झबरेड़ा 14, नगर पंचायत लंढोर में 30,पर्चे और नगर पंचायत कलियर में 23,पर्चो खरीददारी की गई। अध्यक्ष और सभासद के लिए पहले दिन लगभग पांच दर्जन पर्चे बिके। जिसमें से कुल 4 पर्चे जमा किए गए।
– रूडकी से इरफान अहमद
निकाय चुनाव:लंढौरा,झबरेड़ा, कलियर और मंगलौर के अध्यक्ष पद के लिए 87 लोगों का नामांकन
