मितौली खीरी – मितौली पुलिस ने थाना क्षेत्र के 2 ग्रामों से अपने प्रेमियों के साथ फरार हुई युवतियों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है जानकारी के अनुसार थाना मितौली क्षेत्र के ग्राम सलाहपुर मजरा बडका पुरवा निवासी कल्लू राम की पुत्री तथा थाना क्षेत्र के ग्राम लल्हौआ निवासी चंद्रभाल की पुत्री अपने प्रेमी के साथ फरार हुई थी अपहर्ताओं के परिजनों द्वारा थाना मितौली में मुकदमा अपराध संख्या 170/ 18 धारा 363 ,366 ,330, 342, 504 ,506 आईपीसी के तहत लिखा गया था ।
ललहौआ निवासी चंद्रपाल की पुत्री के घर से अचानक गायब होने के क्रम में मुकदमा अपराध संख्या 285 ,/18 धारा 363 ,366 आईपीसी के तहत लिखा गया था।
मितौली पुलिस ने दोनों युवतीओं को बरामद में करने में सफलता प्राप्त की है पुलिस ने बरामद सुदा लड़कियों के पिता व मां को बुलाकर डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है।
रिपोर्टिंग – हसन जाज़िब आब्दी
मितौली पुलिस ने प्रेमियों के साथ फ़रार दो युवतियों को पकड़ा
