बरेली- फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत कार्यालय पर बोट बढ़ाने को लेकर हुई मीटिंग । पूर्व विधायक सुभाष पटेल व जिला उपाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह ने सैक्टर प्रभारी सैक्टर सयोंजक सैक्टर प्रवासियों की मीटिंग ली उन्हें नये बोट बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी सभी को प्रत्येक बूथ पर काम करने के तरीके बताये आदेश प्रताप सिंह ने बताया हमारी पार्टी ने हर बूथ पर नये बोट बनाने का कार्य सौंपा है,जितने नये बोट बनेंगे उतना ही हम मजबूत होंगे है कार्य कर्ता को अब 24 घण्टे में प्रत्येक दिन में 1 घण्टा पार्टी के काम मे देना है,सुभाष पटेल जी ने बताया अब इतना मुश्किल कार्य नही रहा पुराने समय मे मोबाइल सेवा नही थी तब गांव गांव पहुंचना मुश्किल होता था अब इतना मुश्किल काम नही रहा सभी कार्यकर्ताओं को अब लोकसभा चुनावों के कार्य मे लग जाना चाहिए जिससे अगली सरकार हमारी दोबारा बन सके। डॉ डी सी वर्मा ने बताया कि हर बूथ स्तर पर बोट बढ़ाने कार्य होगा इसलिये सभी लोगों को अपने अपने सैक्टर पर कार्य करना है बैसे तो कार्यकर्ताओं के पास बाहन सुबिधा है लेकिन अगर किसी के पास बाहन की सुविधा नही है तो शाम को हमे फोन करके बता दें सुबह उसे ड्राइबर सहित वाहन उपलब्ध करा दिया जायेगा ।मीटिंग में सभी सैक्टर सयोंजकों को हर बूथ पर बोट बढ़ाने के लिए फार्म नम्बर 6 और बोट कटबाने के लिऐ फार्म नम्बर 7 दिये और हर गांव में पहुंच कर काम करने के दिशा निर्देश दिए। अजय सक्सेना ने बताया मत पुनरीक्षण होना है उसके लिए आपको फाइल दी है इसमें बोटर लिस्ट व फार्म रखे हैं नये युवा पीढ़ी के बोट बढ़ाओ जिससे युवा बढ़चढ़ कर पार्टी का कार्य करें। युवा कार्यकर्ता ही पोलिंग बूथ पर बोट निकाले का काम करते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अजय सक्सेना ने की मीटिंग में नगर अध्यक्ष कृष्ण पाल मौर्य, ज़िला पंचायत सदस्य ममता गंगवार, चक्रवीर सिंह चौहान, कैलाश शर्मा ,राजेश राजपूत, प्रेमपाल गंगवार,विशाल अग्रवाल, संजीब सिंह,अमित साहू ,दीनानाथ कश्यप, कन्हई लाल,कुलवीर सिंह,हरीराम लोधी, संजय राजपूत, बाबू राम कश्यप, नरोत्तम मौर्य,पंकज गंगवार, रविन्द्र सिंह विक्रम सिंह परमार आदि मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक