आगामी 31अगस्त को फैजाने ताजुशशरिया कांफ्रेंस का किया जाएगा आयोजन

बिहार:(हाजीपुर)वैशाली जिले के महुआ शाही मस्जिद स्थित मदरसा मदीनतुल उलुम में जमात रज़ाए मुस्तफा के बैनर तले आगामी 31अगस्त की रात को “हुजुर अल्लामा अख्तर रज़ा खान अजहरी रःहः” बरेली शरीफ , युपी की याद मे फैज़ाने ताजुश्शरीया कान्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा । जिसमें स्थानीय और बाहर से मुख्य (मौलाना) शायर सुफी के रुप मे उपस्थित होंगे। 31अगस्त को रात मे अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होने की अपील की है। बैठक की अध्यक्षता काजी मुफती अली रज़ा मिस्बाही , हाफिज सईद तेगी , मौलान आसीफ रजा, मौलान अबु नसर मिस्बाही ,हाजी शकील अहमद रज़वी,कारी जावेद अख्तर फैजी रज़वी , मौलान मुस्तकीम , हाफिज मोआज, हाजी जहीर रज़वी ,मौलान हाशीम , कारी रहमतुल्लाह रज़वी, हाजी मंसुर, काशीफ रजा, और भी बहुत सारे लोगों की बैठक मे उपस्थिति रही।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *