माफियाओं द्वारा हो रहा डम्प बालू के अबैध खनन का काला कारोबार: क्यों जिम्मेदार है मौन

सीतापुर – जंहा एक तरफ सरकारें अपने नियम कानूनों का जाल विछाती नजर आतीं हैं वही कुछ चुनिंदा लोगो की दबंगई,हर सत्ता में पहुंच रखने वालो के बनाये हुए खुद के नियम-कानून आज भी चलते है।हम बात कर रहें है सीतापुर के विकास खण्ड गांजरीय इलाके में हो रहे बालू डम्प कारोबार की।जब कि सरकार के सख्त फरमान है।कि बालू का डम्प सार्वजनिक,खनन पट्टा,नदियों,आदि के करीब नही होनी चाहिये।पर रेउसा/थानगांव थाने के अंतर्गत सीतापुर-बहराइच रोड भरथा के निकट,गवलोक कोडर की राजू गैस एजेंसी,धनावा आदि के करीब में डम्प बालू का सफेद कारोबार इस बाढ़ की विभीषिका में भी माफियाओ द्वारा किया जा रहा।सूत्रों की माने तो दोनो जगह पर गलत तरीके से हो रहा।इस काले खनन व्यापार की असलियत क्या-कैसे हो रहा है।यह बात हम-आप,पब्लिक का बता पाना मुश्किल है। असलियत तो जिम्मेदार ही बता सकते लेकिन वह भी रटारटाया बात कह कर बच निकलते है कि जांच के बाद कार्यवाही होगी और सब कुछ फिर डंडे बस्ते में।
– रामकिशोर अवस्थी, सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *