तीन दुकानों का ताला तोडकर लाखों की चोरी

सेवापुरी/वाराणसी-कपसेठी थाना के कालिका धाम बाजार से शुक्रवार की देर रात चोर तीन दुकानों का ताला तोडकर लगभग एक लाख से अधिक के सामान व जेवर चुरा ले गये|घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और घटना का निरीक्षण किया|
कालिकाधाम बाजार में मंगल सेठ के आभूषण की दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गये और कैश बाक्स का ताला तोडकर 12 हजार नकद समेत मंगलसूत्र,नाक का कील 14.चांदी के आभूषण चुरा ले गये| इसी बाजार में डब्बू ज्वेलर्स की ताला तोडकर कर अंदर घुस गये किन्तु आलमारी नही तोड पाये|और दुकान में रखा दो अदद पायल चुरा लिए जब कि रामजी साव की मिठाई की दुकान का ताला तोडकर चोर अन्दर घुस गये और कैश बाक्स से 6 हजार नकद व 15 किश्ती मिठाई भी चुरा लिये| घटना की जानकारी सुबह होने पर सभी ने कपसेठी पुलिस को सूचना दिया| मौके पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया| मंगल सेठ वाराडीह गांव के निवासी बताये जाते है|मंगल सेठ केअनुसार चोरों के हाथ नकद समेत एक लाख का आभूषण लगा है|जबकि अन्य दुकानदार कालिकाधाम के ही निवासी है|

रिपोर्टर-:चंद्रभान सिंह कपसेठी वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *