रुड़की/हरिद्वार- भाजपा के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने कहा कि कांवड़ मेला समर्पण का प्रतीक है, जो सभी हिंदुओं की आस्था से भी जुड़ा हुआ है ।उक्त बातें प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने पंचशील मंदिर पर ओम नमः शिवाय सेवा मंडल द्वारा चलाए जा रहे कावड़ सेवा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में करोड़ों शिवभक्त हरि की नगरी हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जाते हैं, तथा जो लोग विभिन्न शिविर लगाकर जो इनकी सेवा करते हैं, उससे बड़ा पुणेय मिलता है। उन्होंने कहा कि शिव भक्तों की सेवा करने से सुख एवं समृद्धि आती है इससे पूर्व बंसल ने पंचशील मंदिर में आरती में भी भाग लिया। इस अवसर पर रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेष्ठ, शरद कुमार, अनुज त्यागी, प्रवीण गर्ग, जल सिंह सैनी, पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल, मंडल अध्यक्ष अरविंद गौतम व सुनील साहनी, चौधरी धीर सिंह, पवन तोमर, नवीन कुमार जैन, उमेश कोहली, सागर गोयल युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री सचिन गुर्जर, प्रदीप सचदेवा, गौरव कौशिक आदि उपस्थित रहे, वहीं दूसरी ओर एलायंस क्लब संस्कृति संस्था द्वारा भी गंग नहर किनारे भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था द्वारा शिव भक्तों को भजन ग्रहण कराया गया। संस्था अध्यक्ष डॉक्टर मथुराका सक्सेना ने कहा कि उनकी संस्था जहां गत कई वर्षों से शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर्यावरण सुरक्षा वृक्षारोपण व सामाजिक चेतना के लिए कार्य कर रही है, वही शिव भक्तों की सेवा जैसा कार्य कर धर्म लाभ कमा रही है। उन्होंने कहा कि इससे आत्मिक शांति का अनुभव भी प्राप्त होता है। इस अवसर पर दिलीप मेहंदीरत्ता, मधु जैन, अजय जैन, सुनील कुमार, सीमा त्यागी, सतीश जैन, मीनू जैन, अरविंद गुप्ता आदि उपस्थित रहे, वही भाजपा महिला मोर्चा की ओर से भी पंचशील मंदिर के निकट चिकित्सा शिविर लगाकर शिव भक्तों की सेवा की गई। इस अवसर पर रीमा बंसल, प्रतिभा चौहान, हेमलता चौधरी, पूनम सिंह, संदीप त्यागी, नीरज चौहान, योगी रोड, उमा, मेघा, शकुंतला शर्मा, शालिनी सिंह एवं एकता इत्यादि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
– हरिद्वार से तसलीम अहमद