सहारनपुर- नागल राजकीय महाविद्यालय कोटा में आयोजित कार्यक्रम में नव प्रवेशित छात्राओ से महाविद्यालय के अनुशासन संबंधी नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ महाविद्यालय की शिक्षणेत्तर गतिविधियों व आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने की अपील की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर अंजू सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि सभी छात्राएं महाविद्यालय में संचालित विषयों के साथ-साथ विविध शिक्षणेत्तर गतिविधियां जैसे राष्ट्रीय सेवा योजना, रेंजर्स, खेलकूद व विभागीय प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी ले तथा अनुशासित तरीके से निर्धारित गणवेश में नियमित रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी रुचि लेनी चाहिए खेलों से शरीर के साथ साथ मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। कार्यक्रम में प्रताप सिंह रावत, डॉ कल्पना राव व संतोष चौधरी आदि ने छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ते रहने को प्रेरित किया।
– सुनील चौधरी ,सहारनपुर