प्रबंधक ने किया विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण: कहा प्रकृति को बचाना है तो वृक्षारोपण ही सहारा

अम्बेडकरनगर,ब्यूरो – टांडा शिक्षा क्षेत्र के बी आर वी इंटर कॉलेज नसरुल्लाह पुर केदार नगर अंबेडकर नगर में विद्यालय के प्रबंधक राम अशीष वर्मा के मार्ग दर्शन पर विद्यालय प्रांगण में फलदार वृक्ष छायादार पौधों का रोपण किया गया इस अवसर पर प्रबंधक ने कहा कि सभी लोगों को बेहतर कल के लिए आज एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा करनी चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण भी संतुलित रहे और हम सभी स्वस्थ रहें वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य बाबूलाल वर्मा ने वृक्षारोपण का महत्व बच्चों को बताते हुए कहा कि जिस तरह हम गुरु की शरण में शिक्षा ग्रहण कर एक परिपक्व इंसान बनते हैं उसी तरह हम प्रकृति की शरण में रहकर अपने जीवन को सुरक्षित और आनंदमय बनाते हैं साथ ही साथ विद्यालय के प्रबंधक के निर्देश पर प्रधानाचार्य ने बच्चों को पौधों की सुरक्षा की शपथ दिलाई और कहा कि जब तक पौधा बड़ा नहीं हो जाता तब तक वह इनकी देखभाल करेंगे प्रधानाचार्य ने कहा कि रोपित किए गए पर देखभाल करने वाले विद्यार्थियों के नाम से जाने जाएंगे और पूर्व में हुई पौधरोपण के पौधे अभी भी लगातार बढ़ रहे हैं पौधों की सुरक्षा के लिए बागवान समिति का गठन किया गया जिसमें सभी कक्षाओं के छात्र सम्मिलित रहे वह अवकाश के दिनों में भी यह समिति प्रतिदिन विद्यालय आकर पौधों की देखभाल करेगी इसी अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता सर्वेश चौधरी ने भी बच्चों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि साै पेड़ एक पुत्र समान है वृक्षारोपण के अवसर पर विद्यालय के अध्यापक अरुण कुमार,आसाराम गुप्ता,मुकेश कुमार,देवेंद्र वर्मा,अशोक कुमार,अतुल यादव,विजय गुप्ता,सुग्रीव वर्मा व अध्यापिकाओं में काकुल चौधरी,सुमन वर्मा,साधना वर्मा,नेहा वर्मा,रितु तिवारी,सुनीता वर्मा तथा विद्यालय के प्रधान लिपिक विकास वर्मा तथा उनके सहयोगी महेश वर्मा उर्फ दादा व राम निहाल पाल आदि मौजूद रहे।
– अखण्ड प्रताप सिंह के साथ विकास वर्मा केदार नगर की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *