इलाहाबाद- होलागढ़ विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम जमुनीपुर में सरकारी नालियों पर अवैध कब्जे से ग्रामीणों के घर मे पानी घुसने की शिकायत आज से करीब एक वर्ष पूर्व की गई जिसका समाधान आज तक नही हो सका। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार तहसील दिवस पर और विकासखंड अधिकारी से करने के बाद IGRS शिकायत हेल्पलाइन जो कि योगी सरकार का मुख्य एजेंडा था करने के बावजूद आज तक उसपर कोई अमल नही हो सका जिसकी वजह से ग्रामीणों के घर मे पानी घुस जाने से काफी आक्रोश व्याप्त है जिससे जानमाल का खतरा बना है लेकिन अधिकारी पूरी तरह से बेसुध है न ही इन्हें ग्रामीण की चिन्ता और नही इन्हें प्रशासन का खौफ IGRS की शिकायत में बिना किसी अधिकारी के मौके पर आने और सरकारी नालियों के खुलवाने की रिपोर्ट लगा कर शासन को भेज दी गई इन्हें इतना भी डर नही की मौके के हालात जस के तस बने हैं योगी सरकार के ऐसे लापरवाह अधिकारियों के लिए कब खौफ पैदा होगा यह कह पाना काफी मुश्किल होगा।
-होलागढ़ से सत्येंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट