वाराणसी- चौबेपुर थानाध्यक द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी कि मिलिट्री इंटेलिजेंस वाराणसी टीम द्वारा लिखित सूचना प्राप्त हुयी कि एक चार पहिया वाहन तथा दो पहिया वाहन से नाजायज असलहो तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले जिनके पास सेना का फर्जी परिचय पत्र होगा चन्दौली से बलुआ होते हुए चौबेपुर की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष चौबेपुर द्वारा चौबेपुर चौराहे के पास सघन चेकिंग करते हुए, एक संदिग्ध सफेद कार जिसके पीछे एक पल्सर बाइक भी थी को रोकने का प्रयास किया गया तो पुलिस बल को देखकर तेजी से चौबेपुर चौराहे से बनारस की तरफ भागने के लिए सामने खेल मैदान की तरफ वाहनों से भागे। कार सवार चालक द्वारा कूद कर भागते हुए थानाध्यक्ष चौबेपुर पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से फायर करते हुए भागा, चालक के बगल में बैठा दूसरा व्यक्ति भी गोली चलाते हुए भागना चाहा जिसे पुलिस बल द्वारा घेराबन्दी करते हुए एक व्यक्ति को तथा वाहन में सवार दूसरे काले पल्सर सवार को मौके से पकड़ लिया गया। कार चालक जो पुलिस बल पर फायर करके असलहा सहित गन्ने के खेत तथा झाड़-फूस का लाभ उठाते हुए मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस द्वारा मौके पर पकड़े गए अभियुक्त का
नाम – मनोज यादव पुत्र घुरहु यादव निवासी गुरेहुँ, पोस्ट शहीदगाँव, थाना धानापुर, जनपद चन्दौली
दूसरा- राहुल सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी डेढगांवा, थाना सकलडीहा, जनपद चन्दौली,पंकज तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी निवासी ग्राम श्रीकान्तपुर, पोस्ट शहीदगाँव, थाना धानापुर जनपद चन्दौली एवं मौके पर फरार अभियुक्त
संत सिंह पुत्र यशवंत सिंह निवासी ग्रामडेढगांवा थाना सकलडीहा, जनपद चन्दौली
पुलिस टीम द्वारा पुछताछ के दौरान
गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम सभी लोग इसी चार पहिया वाहन से नाजायज आर्मी डिफेन्स की अंग्रेजी शराब व नाजायज असलहों तथा कारतूस की वाराणसी तथा आसपास के जनपद चन्दौली, मिर्जापुर, जौनपुर,भदोही आदि जनपदों में आर्डर के मुताबिक सप्लाई करते हैं। कुछ दिन पहले हमने गाजीपुर में एक खेप तस्करी किया था। आज हमें शराब तथा असलहों की सप्लाई देना थी।
पुलिस टीम वाहन कार से कुल 66 बोतल आफिसर्स च्वाइस 750ml prestige whisky for defance services only canteen बरामद हुयी साथ ही दो अदद रिवाल्वर तथा तमन्चा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। वही सूचना मिलने के बाद मौके आर्मी इंटेलिजेन्स टीम द्वारा गोपनीय पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
श्री ओमनारायण सिंह थानाध्यक्ष चौबेपुर ,प्रभारी चौकी चिरईगांव, सन्तोष तिवारी, उपनिरीक्षक श्री राजेश राम, उपनिरीक्षक श्री पंकज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक श्रीकुँवर अंशुमान सिंह, उपनिरीक्षकश्रीगोपालमणि मिश्रा, उपनिरीक्षक श्री विनित कुमार गौतम, एवं पूरी पुलिस टीम शामिल थी।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय वाराणसी