वाराणसी/जंसा -स्वच्छ भारत मिशन को शत प्रतिशत लागू करने के लिए विकास खंड सेवापुरी के ग्राम पंचायत तेंदुई में गुरुवार को 10 लोगों में 1,20 लाख रुपए का शौचालय का चेक ग्राम प्रधान द्वारा वितरीत किया गया।महिलाओं ने चेक पाकर इज्जत घर बनवाने व दूसरे को भी बनाने के लिए प्रेरित करने के लिए संकल्प लिया।ग्राम पंचायत तेंदुई में गुरुवार सुबह शौचालय चेक वितरण कार्यक्रम रखा गया उक्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान रमाशंकर के हाथों 10 लोगों में ₹12000 प्रति व्यक्ति के हिसाब से चेक वितरित किया गया चेक वितरण समारोह के दौरान प्रधान ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार शौचालय बनवाने के लिए लोगों को दिया जा रहा है तुरंत शौचालय बनवाए।हिदायत दिया कि यदि कोई चेक लेने के बाद भी शौचालय नहीं बनवाया तो सरकार तुरंत रिकवरी की नोटिस भी जारी करेगी प्रधान ने कहा कि हमारा संकल्प है कि गांव में बिना शौचालय का एक भी परिवार ना रहे। और न मेरे गांव की बेटी बहन शौच करने के लिए बाहर जायेे।आप सब लोगों का सहयोग से हम गांव के सभी लोगों का शौचालय बनवाने के लिए दृढ संकल्पित है।इस मौके पर धर्मेन्द्र,राजेन्द्र,प्रकाश,कमला,शिवपूजन,आशा देवी,कमली देवी,कंचन देवी, गीता देवी,रेन्दा देवी,गुड़िया,पुष्पा, आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा