ओवर लोड वाहनों पर ध्यान नहीं देता स्थानीय प्रशासन,जो बनते है दुर्घटनाओं के कारण

कानपुर-बिठूर रोड पर अक्सर इस तरह के नजारे देखने को मिलते हैं।जिसके कारण कई बार दुर्घटना हो जाती है, लेकिन इसको देखने के लिये डायल100 के पास भी फुर्सत नहीं वो भी इस तरह के नजारे देखते हुए गुजर जाते हैं ये ओवरलोडेड ट्रक जो कि सड़क का आधा हिस्सा घेरे हुए जिसकी वजह से वाहनों को दुसरी साइड से गुजरना पड़ता है।
इसी वजह से कई बार दुर्घटना भी हो चुकी हैं, लेकिन इसपर प्रसाशन की भी नजर नहीं पड़ती है दरअसल फैक्टरियां सड़क के किनारे पे ही बनी हुई हैं और न तो फैक्टरी मालिकों ने कोई पार्किंग की व्यवस्था की है और न ही बाहर से मंगाया हुए ट्रक को अंदर खड़ा करते हैं वो तो ऐसे ही सड़क खड़ा पर करवा देते हैं जिसे रोकने और देखने वाला कोई नहीं है।
– प्रदीप दीक्षित,कानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *