सेवापुरी/ राजातालाब -तहसील परिसर में व्याप्त गंदगी व दुर्व्यवस्था के खिलाफ तहसील के अधिवक्ताओं ने बार की बैठक कर मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने का निर्णय लिया इसकी जानकारी लगते ही प्रशासनिक अमला पहुंचा राजातालाब तहसील बार जहां अधिवक्ताओं की बैठक चल रही थी बैठक में पूर्व तहसील बार अध्यक्ष सुनील सिंह को रोहनिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इसकी जानकारी होते हैं तहसील के अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और तहसील बार के अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज के नेतृत्व मे वाराणसी- इलाहाबाद मार्ग पर चक्का जाम कर दिया चक्का जाम की जानकारी मिलते ही एसडीएम राजातालाब व सीओ सदर अंकिता सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची अधिवक्ताओं को मनाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने अधिवक्ताओं ने पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह की रिहाई की मांग करने लगे जिस पर प्रशासन को झुकना पड़ा और सुनील सिंह को रिहा किया गया तब जाकर चक्का जाम समाप्त हुआ चक्का जाम करने वालों में प्रमुख रुप से तहसील बार अध्यक्ष सर्वजीत भारद्वाज, महामंत्री भूपेंद्र सिंह ,पूर्व महामंत्री छेदी यादव ,वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश कुमार शर्मा, नंदकिशोर, राजेंद्र प्रसाद यादव ,ज्ञान शंकर पांडे, मायाशंकर यादव ,जगदीश सहित सैकड़ों अधिवक्ता शामिल रहे।
रिपोर्टर-कमलेश गुप्ता रोहनिया
मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ को काला झंडा दिखाने की कोशिश में अधिवक्ता गिरफ्तार
