बिहार: छपरा जिले के सोनपुर जिलापरिषद क्षेत्र संख्या 45 भाग एक के उपचुनाव का मतगणना सम्पन्न हुआ। एक तरफ जहाँ एसपीएस सेमिनरी सोनपुर में मतगणना चल रहा था ,वही दूसरी ओर बाहर सड़क पर सभी उम्मीदवारों के समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा था। सभी अपने अपने उम्मीदवार के जीत की खबर सुनने के लिये बाहर धक्का मुक्की कर रहे थे।बताते चले कि जैसे ही मतगणना की गिनती डुमरी बुजुर्ग पंचायत से शुरू हुआ, जिसमें भाड़ी गहमा गहमी के बीच जिलापरिषद के पूर्व अध्यक्ष छोटी कुमारी अपने सभी प्रतिद्वंद्वी से सैकड़ो वोटों से आगे चल रही थी । हालांकि बीच के एक दो पंचायतों में संजू देवी ने छोटी कुमारी को कुछ वोटों से पछाड़कर आगे निकल गई थी । लेकिन परमानन्द पुर पंचायत की गिनती खत्म होते ही छोटी कुमारी करीब पांच सौ वोटों से आगे चलने लगी और अंतिम पंचायत गोविंदचक की गिनती शुरू होते ही छोटी कुमारी ने काफी बढ़त बना ली और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजू देवी को 1284 वोटों से पराजित कर जिलापरिषद भाग एक पर कब्जा कर लिया । जीत की खबर मिलते ही छोटी समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।इस उपचुनाव में छोटी कुमारी को कुल पांच हजार तिरपन वोट मिला।संजू देवी को तीन हजार सात सौ उनहत्तर मत मिला।संगीता देवी को पैतीस सौ उन्चास वोट पड़ा तथा विभा देवी को तैतीस सौ तेरासी वोट वही रूबी खातून चौदह सौ नौ और चंचला देवी को दो सौ छानबे मत प्राप्त हुआ।छोटी कुमारी के जीत की खुशी में समर्थकों ने निर्वाचित जिलापरिषद सदस्य के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार के साथ विजय जुलूस निकालकर गोविंदचक से से लेकर डुमरी बुजुर्ग पंचायत तक के मतदाताओं का अभिवादन किया जिसमे समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
जिला परिषद उप चुनाव:छोटी कुमारी के सर पे सजा जीत का ताज
