लखनऊ – गाजियाबाद में दिव्यांग स्कूल को निर्माण निर्माणाधीन समेकित विषय की लागत बढ़ गई है जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया। निजी आद्योगिक पार्को के स्थापना के प्रोतसाहन के सम्बंध में नीति पास की है भूमि क्रय पर सर्किल रेट पर 50% ब्याज पर 7 साल के लिए छूट दी जाएगी।प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनरशिप के अंतर्गत दुर्बल वर्ग के भवनों के निर्माण हेतु निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने हेतु दिशा निर्देश पास हुए। शहर के अंदर जमीन अधिक महँगी होती है जिसके लिए अब नजूल की जमीन,ग्राम सभा की जमीन या स्टेट बोर्ड जमीन है जो खाली पड़ी हैं उनको अब निशुल्क मुहैया की जाएगी।
लोकतंत्र सेनानी एवं उनके पात्र आश्रितों को प्रतिमाह प्रदान की जाने वाली सम्मान राशि के वृद्धि के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ जिसके तहत अब सम्मान राशि को 15 हजार से 20 हजार किया जाएगा।जो कि 1 जुलाई 2018 से लागू होगी।
इसी के साथ जनपद गोरखपुर में विकासखंड रोहिया का सर्जन का प्रस्ताव पास हुआ। 34 वी वाहनी पी ए सी में सेनानायक आवास के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ। 300 व्यक्तियों की क्षमता का हाल भी बनेगा।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के राजकीय बालक एवं बालिका इंटर कॉलेज में इंटर क्लास में कंप्यूटर क्लासेस के लिए प्रवक्ता पद के सृजन हेतु 788 राजकीय बालक एवं बालिका इंटर कॉलेज में से प्रथम चरण में प्रदेश मुख्यालय में 61 राजकीय इंटर कॉलेज तथा 69 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कंप्यूटर प्रवक्ता पद के लिए प्रस्ताव पास हुआ।
– लखनऊ से सुनील चौधरी